Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने किया खेतड़ी और उदयपुरवाटी का दौरा

ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

झुंझुनूं ,जिला कलेक्टर रामावतार मीणा रविवार को जिले के उदयपुरवाटी एवं खेतड़ी ब्लॉक के दौरे पर रहे। जिला कलेक्टर ने दोनों ही जगह सरकार ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति जानी एवं कानून एवं शांति व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा की। उदयपुरवाटी में जिला कलेक्टर ने एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा कर फीडबैक लिया। वहीं खेतड़ी में भी संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर योजनाओं के संबंध में प्रगति जानी। इस दौरान उन्होंने खेतड़ी में अजीत संग्रहालय का अवलोकन भी किया।