फर्जी नंबर प्लेट और बकाया टैक्स का खुलासा
झुंझुनूं, जिला परिवहन विभाग ने अवैध वाहनों और फर्जी नंबर प्लेट के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की। विभागीय जांच में दो बसें सीज की गईं।
पीरूसिंह सर्किल पर चेकिंग के दौरान मोटर वाहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने एक बस (RJ 18 PA 5565) को पकड़ा। जांच में यह नंबर प्लेट फर्जी पाई गई, जिसका असली नंबर RJ 18 PA 2454 था।
इस बस पर 1.50 लाख रुपये टैक्स बकाया था, साथ ही इसका बीमा, प्रदूषण प्रमाण-पत्र, फिटनेस और परमिट भी अवैध पाए गए। चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और बस को अवैध रूप से यात्रियों को ढोने में इस्तेमाल किया जा रहा था।
दूसरी बस भी सीज
जांच के दौरान एक अन्य बस (RJ 14 PD 3764) बिना फिटनेस और बिना टैक्स के पाई गई। इस वाहन पर 80 हजार रुपये बकाया होने के चलते इसे भी तुरंत सीज कर लिया गया।
विभाग की चेतावनी
जिला परिवहन अधिकारी मोनू सिंह मीना ने कहा कि –
“परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार अवैध वाहनों पर अभियान लगातार जारी रहेगा। वाहन मालिक सभी दस्तावेज जैसे टैक्स, बीमा, फिटनेस और परमिट समय पर पूर्ण रखें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”