Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कैलाश केसरी अस्पताल द्वारा धन्धूरी में लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर

“सांस की आस” अभियान के तहत

झुंझुनू, कैलाश केसरी अस्पताल निदेशक डॉक्टर कमलचंद सैनी द्वारा शुरू की गई पहल “सांस की आस”अभियान के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को धन्धूरी में आयोजित हुआ। डॉ कमलचंद सैनी ने बताया कि धन्धूरी की मेजर एम एच खान शिक्षण संस्थान में आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 62 मरीजों का ईलाज किया गया । डॉ सैनी ने बताया कि यह कार्यक्रम सामाजिक सरोकार के तहत समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सांस रोगों की रोकथाम और इलाज के लिए जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय वार्ड स्तर पर शिविरों के रूप में आयोजित किया जाएगा । साथ ही अपने आस -पास मौजूद प्रत्येक सांस के रोगी को इस शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने हेतु डॉ सैनी ने सभी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की । इस दौरान विक्रम रतन शहर,संजय मीणा, डॉ मनीष सैनी , जितेन्द्र सैनी ,परवेज खान ,मोहन लाल ,रुस्तम खान आदि मौजूद रहे ।