Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News : निर्धन कन्या की शादी में सामाजिक संगठन आए आगे

Furniture items donated for poor girl’s wedding in Jhunjhunu

गौ संवर्धन संस्थान और सनातन युवा हिन्द वाहिनी ने मिलकर निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

झुंझुनूं जिले में सामाजिक सेवा का सुंदर उदाहरण सामने आया, जहां गौ संवर्धन संस्थान और सनातन युवा हिन्द वाहिनी ने एक निर्धन कन्या के विवाह में सहायता की। संस्था ने विवाह हेतु आवश्यक फर्नीचर और घरेलू सामान भेंट स्वरूप दिया।

बैठक में लिया गया फैसला

गौ संवर्धन संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण स्वामी को फलाहारी बाबा आनंदगिरी जी और धर्मप्रसारक रामानंद पाठक से सूचना मिली कि 17 मई 2025 को हिन्दू समाज की एक निर्धन कन्या का विवाह होना है और परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है।

इस सूचना के बाद संस्थान के कार्यालय में फलाहारी बाबा आनंदगिरी जी और प्रवीण स्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि विवाह की संपूर्ण व्यवस्थाएं सामाजिक संगठनों द्वारा की जाएंगी

जिम्मेदारी का बंटवारा

  • भोजन व नाश्ते की व्यवस्था: सनातन युवा हिन्द वाहिनी द्वारा
  • फर्नीचर की व्यवस्था: गौ संवर्धन संस्थान द्वारा

ये सामान किए गए भेंट

विवाह हेतु संस्था द्वारा निम्नलिखित सामान भेंट स्वरूप दिया गया:

  • डबल बैड व गद्दे
  • अलमारी व सिलाई मशीन
  • एलईडी व मिक्सी
  • 140 लीटर का कूलर
  • बर्तन सैट, कुर्सी-टेबल सैट आदि

बैठक में ये लोग रहे उपस्थित

इस आयोजन में ज्योतिप्रकाश शर्मा, पंकज टेलर, कपिल सोनी, वेदप्रकाश महनसरिया, राकेश टेकड़ीवाल, धीरज हिसारिया, सुनील सैनी (प्रधान), पुनीत पुरोहित, नवीन टेकड़ीवाल, कपिल हिसारिया समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।