Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जी.बी. मोदी पब्लिक स्कूल की नई शाखा श्री राधाकिशन ओमप्रकाश गाडिया एकेडमी के नवनिर्मित भवन का शुभारम्भ

राजपुताना शिक्षा मण्डल मुम्बई की ओर से संचालित मोदी रोड़ स्थित जी.बी. मोदी पब्लिक स्कूल की नई शाखा श्री राधाकिशन ओमप्रकाश गाडिया एकेडमी के नवनिर्मित भवन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने फीता काटकर व माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में डिजिटल शिक्षा नीति अपनाना अति आवश्यक है। शिक्षा के क्षेत्र में झुंझुनूं के भामाशाहों ने पूरे देश में अपना परचम लहरा रखा है। उन्होनें कहा कि यह विद्यालय युवा पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद के सभापती सुदेश अहलावत थे। उन्होनें अपने विचार व्यक्त करते हुए जी.बी. मोदी परिवार की सराहना की और कहा कि शिक्षा में इस विद्यालय का कोई सानी नहीं है। शिक्षा के साथ-साथ यहां पर बच्चों का सर्वांगिण विकास भी किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व गवर्नर एन.एल. टीबड़ेवाल ने करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि युवा पीढ़ी को एसी शिक्षा दें कि वे दुनिया में झुंझुनंू जिले का नाम रोशन करते रहें। इस अवसर पर ट्रस्ट के रामभजन गाडिया, सचिव उमेश मोदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। जी.बी. मोदी विद्या मन्दिर के सचिव श्रवण केजड़ीवाल ने विद्यालय की ओर से की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। प्रधानाचार्या रंजना मित्तल ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भवन निर्माण में सहयोग देने वाले व भूमि उपलब्ध करवाने वाले भामाशाहों का शॉल, श्रीफल व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। पूर्व में विद्यालय के बच्चों ने बैण्ड व स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न दिनेश चन्द्र अग्रवाल व श्रवण केजड़ीवाल ने प्रदान किये।