Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राजस्थान पब्लिक स्कूल में छात्रों की प्रतिभा गणेशोत्सव पर बिखरी

Students making artistic Ganesh idols during Ganesh Chaturthi celebration

झुंझुनूं में विद्यार्थियों ने बनाई कलात्मक गणेश प्रतिमाएँ

झुंझुनूं स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपति नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पोस्टर निर्माण और मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता में अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम प्रभारी अनीता ने बताया कि प्रतियोगिता में 33 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परिणामस्वरूप, रौनक पुत्री मुकेश ने प्रथम स्थान, भाविनी पुत्री विजय सिंह ने द्वितीय स्थान तथा नीलम पुत्री पवन कुमारनव्या पुत्री सत्यवीर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढ़ूकिया ने विद्यार्थियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि “गणेश जी के आदर्श हमें जीवन में आगे बढ़ने और सदैव सकारात्मक राह चुनने की प्रेरणा देते हैं।”

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, डॉ. सुमन जानू, सुधीर शर्मा, मंगलाराम जांगिड़, मनीष सैनी समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।