Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गर्जना के साथ अच्छी बारिश से खेतो में भरा पानी

सुरपुरा में बाजरे की फसल के खेत में भरा पानी
सुरपुरा में बाजरे की फसल के खेत में भरा पानी

बाघोली, क्षेत्र के बाघोली, जोधपुरा, मणकसास, नौरंगपुरा, सुनारी, कांकरिया, सराय, सुरपुरा, पापड़ा आदि गांवो में सोमवार देर रात्री को कही हल्की तो कही जोरदार बरसात हुई। अच्छी बरसात होने से खेतो में भी पानी भर गया। वही जोहड़, तालाब, एनिकटों में भी पानी की आवक हुई। किसान घासीराम सैनी ने बताया कि इस वर्षा से बाजरे,गुवार, मूंग, मोठ, तिलहन आदि की फसलों को भी लाभ मिलेगा।