Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हरकोरी देवी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में रक्तदान शिविर कल

झुंझुनू, हरकोरी देवी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज गणपति नगर, मण्डावा रोड़, झुन्झुनू में 07 अगस्त 2023 सोमवार सुबह 09 बजे को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कॉलेज निदेशक मधुर ढूकिया ने बताया कि रक्तदान महादान है, यदि आप एक रक्तदाता हैं, तो आप किसी के जीवन के लिये एक नायक व रक्षक है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो कोई भी व्यक्ति रक्तदान का इच्छुक हो शिविर में पधारें।