Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में भारी बारिश के कारण 1 सितंबर को विद्यालयों में अवकाश

Jhunjhunu schools declared holiday due to heavy rain alert

झुंझुनूं में भारी बारिश का अलर्ट, विद्यालयों में अवकाश

झुंझुनूं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने सोमवार 1 सितंबर 2025 को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

आदेश और लागू क्षेत्र

जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. अरुण गर्ग ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत यह आदेश जारी किया है। इसके अनुसार जिले के समस्त सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को अवकाश दिया जाएगा।

केवल छात्रों के लिए अवकाश, शिक्षकों का कार्य अनिवार्य

यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। आंगनबाड़ी और विद्यालयों का सभी स्टाफ अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेगा और अपने कार्य पूरा करेगा। जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रधानों को आदेश की सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन की सुरक्षा संबंधी अपील

जिला प्रशासन ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को बारिश के समय अनावश्यक बाहर न भेजें और सतर्कता बरतें। साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों से कहा गया है कि वे इस आदेश की कड़ाई से पालना करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।