गर्मी और बीमारियों से बचाव की तैयारियों का जायजा
झुंझुनूं, 8 मई: डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेतमसर का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण हीट वेव प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन के असर को ध्यान में रखते हुए किया गया।
दवाओं की उपलब्धता और सुविधा का अवलोकन
डॉ. सर्वा ने उपलब्ध दवाओं का निरीक्षण कर जरूरी स्टॉक की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मेडिकल स्टाफ से गर्मी से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी भी ली।
एनसीडी स्क्रीनिंग और रिपोर्टिंग को लेकर निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों में गैर संचारी रोगों (NCD) की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही डेटा को पोर्टल पर अपलोड करने को भी कहा।