Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झांझोत में विशाल सम्मान समारोह, छात्राओं और शिक्षकों का हुआ सम्मान

Jhajhot school students and teachers honoured in grand ceremony

झुंझुनूं जिले के झांझोत गांव स्थित शहीद राजेश कुमार राज उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह दुधवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत गिड़ानिया की सरपंच नवीना बानो रहीं।


छात्राओं ने दिलाया विद्यालय को गौरव

हाल ही में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

  • मुस्कान (कक्षा 12, पुत्री मोहम्मद तसलीम) ने 10 मीटर ओपन राइफल शूटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
  • तैयबा खान (पुत्री मोहम्मद तासीन) ने इसी स्पर्धा में तृतीय स्थान हासिल किया।

इन उपलब्धियों से विद्यालय और गांव का नाम जिले में रोशन हुआ।


शिक्षकों और कोच को मिला सम्मान

समारोह में शिक्षा और खेल के क्षेत्र में योगदान देने वाले शिक्षकों और कोच को भी सम्मानित किया गया।

  • व्याख्याता पवन आलड़िया को शैक्षणिक नवाचार और ग्रामीण प्रतिभा तलाश के लिए
  • कोच राकेश कुमार तानेनिया को खेलों में उत्कृष्ट योगदान के लिए
  • अध्यापिका सरोज पायल को बेटियों को खेलों में प्रोत्साहित करने के लिए
  • अध्यापक रणधीर सिंह शेखावत को ग्रामीणों को प्रेरित करने और सहयोग के लिए

इन सभी को माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


विशिष्ट अतिथि और ग्रामीणों की मौजूदगी

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुबेदार मेजर भरत सिंह, कैप्टन मोहम्मद मुस्तफ़ा, कैप्टन रामनिवास, कैप्टन एजाज़ नवी समेत कई सैन्य अधिकारी व समाजसेवी उपस्थित रहे।

सैकड़ों ग्रामीण, वार्ड पंच, छात्र-छात्राएं और विद्यालय स्टाफ ने समारोह में भाग लिया। संचालन व्याख्याता पवन आलड़िया ने किया।