Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

1 अप्रेल 2019 से पूर्व के पंजीकृत वाहनों पर एच.एस.आर.पी. लगाना अनिवार्य

झुंझुनू, सरकार द्वारा 1 अप्रेल 2019 से पूर्व के पंजीकृत वाहनों पर तीसरे पंजीकरण चिन्ह एवं उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगाई जानी है। जिला परिवहन अधिकारी संजीव दलाल ने बताया कि वाहन स्वामियों द्वारा ऑनलाईन आावेदन की सुविधा परिवहन एवं सड़क सुरक्षाा विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सभी वाहनों पर एच.एस.आर.पी. लगाया जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ऎसे वाहन जिनके पंजीयन क्रमांक का अंतिम अंक 1 अथवा 2 है उनके लिए अंतिम तिथि 29 फरवरी होगी। इसी प्रकार 3 अथवा 4 के लिए 31 मार्च, 5 अथवा 6 के लिए 30 अप्रेल, 7 अथवा 8 के लिए 31 मई तथा अंक 9 अथवा 0 के लिए अंतिम तिथि 30 जून होगी।