झुंझुनूं, पुलिस थाना पचेरी कलां क्षेत्र के पथाना गांव में अवैध रूप से देशी शराब बेचने की फिराक में बैठे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से देशी शराब हीर रांझा ब्रांड के 40 पव्वे बरामद किए हैं।
मुखबिर से मिली थी सूचना
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत RPS के मार्गदर्शन में, वृताधिकारी नोपाराम भाकर RPS के सुपरविजन और थानाधिकारी राजपाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पथाना के खेल मैदान के पास एक व्यक्ति देशी शराब बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल 115 वीरेन्द्र और टीम मौके पर पहुंची।
खेल मैदान के पास से मिली शराब
पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टे के साथ खेल मैदान के पास बैठा था। चैक करने पर उस कट्टे में 40 पव्वे देशी शराब मिले। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जगदीश पुत्र परसाराम गुर्जर, उम्र 60 वर्ष, निवासी पथाना बताया।
नहीं दिखा सका लाइसेंस
पुलिस ने जब शराब बेचने के लाइसेंस या अनुज्ञापत्र के बारे में पूछा तो वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद आरोपी को राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।