Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

यमुना नहर के नाम पर बजट में फिर डीपीआर का झुनझुना थमाया – कुलहरि

झुंझुंनू, यमुना जल महासंघर्ष समिति के प्रवक्ता रामचंद्र कुलहरि की बजट पर प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमे उन्होंने कहा है कि राजस्थान सरकार के बजट में इ आर सी पी की तरह कार्य व्यय राशि का प्रावधान नहीं करके सिर्फ डी पी आर के लिए 60 करोङ रुपए का प्रावधान करके यमुना नहर के नाम पर शेखावाटी को फिर धोखा दिया गया है । 17 फरवरी 2024 को हरियाणा व राजस्थान सरकार के बीच हुए एम ओ यू के समय भी चार माह में डी पी आर बनाने की घोषणा की जा रही थी पांच माह बाद में फिर डी पी आर का झुनझुना थमाकर शेखावाटी की जनता के साथ राजस्थान सरकार ने छल किया है । शेखावाटी का किसान इसके खिलाफ सङकों पर संघर्ष को ओर तेज करेगा ।