Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मंडावा वार्ड 11 में इंटरलोक सड़क निर्माण कार्य शुरू

Mandawa leaders inaugurate interlock road construction in Ward 11

मंडावा (झुंझुनूं)। वार्ड संख्या 11 में इंटरलोक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ आज सुबह 11:15 बजे बालाजी मंदिर सामुदायिक भवन से घासीराम जेदिया के घर तक किया गया।

इस अवसर पर पार्षद ठाकुर अंगद देव सिंह ने कहा,

“नगर पालिका मंडावा में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। भाजपा सरकार आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझा रही है।”

कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि सतीश आर्य और रवि चन्देलिया ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

प्रमुख उपस्थिति:

  • पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरवर सिंह चुड़ी
  • पूर्व सरपंच इब्राहिम रंगरेज
  • निर्माण समिति सदस्य राजकुमार
  • दीपक खांडल, शिवचरण गाड़ोदिया, राधेश्याम सैनी
  • ठेकेदार अमन जोशी और स्थानीय गणमान्य लोग

इस निर्माण कार्य से वार्ड 11 के स्थानीय निवासियों को आने-जाने में राहत मिलेगी और क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।