Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आज 29 जून शाम 5:30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद

जयपुर संभाग के समस्त जिलों के लिए आदेश जारी

झुंझुनूं, उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड की घटना को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना को मध्यनजर रखते हुए मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद 28 जून शाम 5:30 बजे से लेकर 29 जून शाम 5:30 बजे तक लोक सुरक्षा अथवा लोग अपात को दृष्टिगत रखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के लिए निर्देशित किया गया है। इसकी पालना में संभागीय आयुक्त विकास सीतारामजी भाले ने जयपुर संभाग के समस्त जिलों के लिए आदेश जारी करते हुए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है।