Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर में भामाशाह दम्पति का किया सम्मान

कस्बे की सेठ रामकुमार सोमानी राजकीय बालिका उ मा विद्यालय में भामाशाह आर जी सोमानी व उनकी धर्मपत्नी सरला देवी का शनिवार को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सम्मान भामाशाहों द्वारा पूर्व में विद्यालय में दिए गए योगदान के लिए किया गया है। अभी भी विद्यालय में किसी प्रकार का सहयोग करने के लिए सोमानी परिवार हमेशा तत्पर रहता है। इस अवसर पर सोमानी ने अन्नपूर्णा दुग्ध योजना के तहत बच्चो को दूध भी पिलाया। इस दौरान समस्त विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया।