Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी का बाघोली के ग्रामीणों ने किया स्वागत

जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी को गुलदस्ता भेटकर स्वागत करते बाघोली के ग्रामीण
जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी को गुलदस्ता भेटकर स्वागत करते बाघोली के ग्रामीण

बाघोली, जयपुर के भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को बाघोली के चंवरा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जतन किशोर सैनी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी को गुलदस्ता भेट कर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मुलाकात कर गांव की मूलभूत समस्याओं का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि पहाड़ी क्षेत्र के गांव जोधपुरा, बाघोली, पापड़ा, सराय आदि गांवो में पानी की भारी किल्लत को देखते हुए शीघ्र ही कुम्भाराम नहर परियोजना के अंतर्गत पानी की सप्लाई शुरू की जाये। पास ही खेतड़ी की सीमा में नहर के पानी की सप्लाई आ रही है। इन गांवो में भी सप्लाई शुरू कर दी जावे तो पानी की समस्या का समाधान होगा। इस दौरान शीशराम जाट, कैलास स्वामणिया, प्रभुराम सैनी, पूर्व सरपंच मुलचन्द सैनी पौंख, बलराम सैनी , श्यामलाल सैनी सहीत दर्जनों लोग मौजुद थे।