Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं आगार के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री का पुतला दहन किया

रोडवेज का निजीकरण बंद करने, रोडवेज में नई भर्ती शुरू करने, जनवरी 2015 से सेवानिवृत कर्मचारियों का बकाया भुगतान तुरन्त करने, कर्मचारियो का 7 वा वेतन आयोग लागू करने सहित 12 सूत्रीय मांग को लेकर राजस्थान रोडवेज संघर्ष प्रान्तव्यापी जयपुर के आव्हान पर झुंझुनूं आगार के कर्मचारियों ने गुरूवार को मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री का पुतलो की शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया। वही संघर्ष समिति के आह्वान पर 24 जुलाई से मध्य रात्रि से 26 जुलाई तक मध्य रात्रि तक रोडवेज की हड़ताल रहेगी। का.सुमेर बुडानिया, का.मदन यादव, का.विजेन्द्र कुलहरी सहित किसान नेताओं ने भी हड़ताल को समर्थन दिया है।