Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News – झुंझुनूं में गर्मी के कारण आंगनवाड़ी केंद्रों का समय बदला

Anganwadi recruitment notification for 50 vacancies in Jhunjhunu

झुंझुनूं, जिले में जारी भीषण गर्मी और लू (हीट वेव) के मद्देनज़र जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने आंगनवाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। अब तक आंगनवाड़ी केंद्र प्रातः 7:00 से 11:00 बजे तक संचालित हो रहे थे, लेकिन नए आदेश के अनुसार अब ये केंद्र सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक ही खुले रहेंगे।


महिला एवं बाल विकास विभाग की पुष्टि

महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह निर्णय बच्चों, महिलाओं और स्टाफ की सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।


भीषण गर्मी में सावधानी जरूरी

प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को हल्के व सूती कपड़े पहनाएं, धूप में बाहर जाने से बचाएं और पानी का अधिक सेवन कराएं।