बिजली बिल, कनेक्शन और ट्रांसफार्मर की शिकायतों पर मिलेगा समाधान
झुंझुनूं, जिले में बिजली से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए 18 जून (बुधवार) को एक जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जनसुनवाई सुबह 11 बजे से विद्युत निगम कार्यालय, चिड़ावा में होगी।
किन समस्याओं पर होगी सुनवाई?
अधीक्षण अभियंता एम.के. टीबड़ा ने बताया कि इस जनसुनवाई में निम्नलिखित विद्युत संबंधित शिकायतों पर समाधान किया जाएगा:
- विद्युत सप्लाई में बाधा या बार-बार कटौती
- नया बिजली कनेक्शन या पुराने में बदलाव
- बिजली मीटर की गड़बड़ी
- बिल में त्रुटि सुधार
- ट्रांसफार्मर व लाइन संबंधी दिक्कतें
- गलत VCR (विजिट रिपोर्ट) से जुड़ी शिकायतें
कहां और कब होगी जनसुनवाई?
- स्थान: अधिशाषी अभियंता (वितरण), AVVNL कार्यालय परिसर, चिड़ावा
- समय: 18 जून, प्रातः 11:00 बजे से