Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में महर्षि दयानन्द सरस्वती जयंती मनाई

स्थानीय राजस्थान पब्लिक उ‘च माध्यमिक वि़द्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में महर्षि दयानन्द सरस्वती जयंती मनाई गई। आर्य समाज के संस्थापक के रूप में पूजनीय, महान देश भक्त एवं मार्गदर्शक थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया थे। इंजी. ढूकिया ने सरस्वती जयंती पर अपने उद्बोधन में महर्षि दयानन्द सरस्वती के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी जैसे महापुरूष भी सरस्वती के विचारों से प्रभावित थे। उन्होनें बताया कि 1857 की क्रांति में भी स्वामी जी ने अपना अमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर साथ ही विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रभारी ने बताया कि प्रतियोगिता में नेहा खालिया, अभिषेक, रूचिका कुमारी ने स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने सभी का धन्यवाद दिया। इस अवसर सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, सुधीर शर्मा, संगीता जानू, निधि सिहाग, कमल सिहाग, योगेन्द्र बसेरा, अभिषेक महमिया आदि मौजूद थे।