Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में परी राईड्र्स हब रॉयल इनफिल्ड की ओर से रैली निकाली

परी राईड्र्स हब रॉयल इनफिल्ड की ओर से रैली निकाली गई और इस दौरान युवाओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। जिससे युवा वर्ग नियमों को समझ सकें और उनका पालन कर सकें। इस रैली का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं को कम करना है। रैली अग्रसेन सर्किल से शुरू होकर गांधी चौक होते हुए देशनोक, बीकानेर पहुंची। इस रैली का संचालन परी राईड्र्स हब के मेंबर कोर्डिनेटर दलीप सैनी बगड़ की ओर से किया गया।