Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में परीक्षा तैयारी पर विशेष सेमीनार

स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक वि़द्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर के छठे दिन ‘‘बोर्ड परीक्षा में तैयारी कैसे की जावे’’ विषय पर विद्यालय स्तरीय सेमीनार का आयोजन हुआ। सेमीनार में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया थे, वहीं विशिष्ठ अतिथि विनोद ढूकिया थी। शिविर स्वयं सेवार्थियों की सेमीनार में इंजी. ढूकिया ने परीक्षा की तैयारी का गुरूमंत्र व टिप्स बताये। उन्होनें कहा स्वस्थ शरीर में ज्ञान का विकास होता है। चिन्तन और मनन की पढाई लक्ष्य बनाकर करनी चाहिए। डॉ.शिखा सहाय एवं प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने पढ़ाई के लिए अच्छे माहौल की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर प्राध्यापक जीव विज्ञान इनेन्द्र सिंह राठौड़ ने शिविर में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को अच्छी परीक्षा तैयारी कर अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने का दृढ़ निश्चय करने को कहा। उन्होनें कहा समय सारणी से ही गुणवत्ता पूर्ण अध्ययन सम्भव है। इस अवसर पर सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, राकेश झाझडिय़ा, नवीन सोनी मौजूद थे।