Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनू पुलिस ने आज की “धांय – धांय” की तेज धार

Jhunjhunu police conducting firing practice efficiency test

झुंझुनूं पुलिस ने हथियार चलाने की दक्षता बढ़ाने के लिए किया प्रशिक्षण

झुंझुनूं पुलिस ने खेतड़ीनगर में 31 अगस्त 2025 को फायरिंग अभ्यास आयोजित किया। इसका उद्देश्य पुलिस अधिकारी व जवानों की हथियार चलाने और निशानेबाजी कौशल को बढ़ाना था।

प्रतिभागी और प्रशिक्षण अवधि

इस अभ्यास में 46 पुलिस अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मी, जिनमें अधीक्षक, उपाधीक्षक, निरीक्षक, उप-निरीक्षक, गनमैन और क्यूआरटी जवान शामिल थे, ने भाग लिया। प्रशिक्षण सुबह से शाम तक चला।

पुलिस अधीक्षक का मार्गदर्शन

डॉ. बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस ने उपस्थित रहकर अधिकारियों का मार्गदर्शन किया एवं प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास से पुलिस की तत्परता और कार्यकुशलता बढ़ती है।

अभ्यास की विशेषताएं

अभ्यास के दौरान विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े हथियारों से फायरिंग तकनीकें सिखाई गईं। डी-ब्रीफिंग सत्र में प्रशिक्षकों ने सुधार के लिए सुझाव दिए।

सुरक्षा प्रोटोकॉल और संचालन

अभ्यास पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण में आयोजित हुआ। जिला आरमोरर सुरेन्द्र कुमार ने हथियार चलाने की तकनीकी जानकारी और सुरक्षा नियम समझाए।

पुलिस की प्रतिबद्धता

झुंझुनूं पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए अपनी क्षमता को निरंतर बेहतर बनाने को प्रतिबद्ध है।