Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार ने किया गवर्नर का स्वागत

जेजेटी यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अमन गुप्ता राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागड़े का स्वागत करते हुए
जेजेटी यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अमन गुप्ता राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागड़े का स्वागत करते हुए

झुंझुनू, – श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी और श्री राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट, मुंबई की ओर से झुंझुनू हवाई पट्टी पर राजस्थान के गवर्नर महामहिम हरी भाऊ किशन राव बगाड़े का भव्य स्वागत किया गया। यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अमन गुप्ता और विक्रम कुमार ने गवर्नर को सालासर बालाजी और खाटू श्यामजी की मनमोहक तस्वीरें भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक राजेंद्र भांभू, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, जिला कलेक्टर अरुण गर्ग, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गवर्नर बगाड़े ने इन सुंदर तस्वीरों को देखकर खुशी जताई और यूनिवर्सिटी के प्रयासों की सराहना की। गवर्नर यहाँ ब्रिज स्मृति उपन्यास के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जहाँ उन्होंने 50 लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया और देश की आजादी से जुड़े प्रेरक विचार साझा किए।