बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बगड़ में मंगलवार को पाई (π) एप्रोक्सीमेशन दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में गणित की इस महत्वपूर्ण संख्या को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के शैक्षिक समन्वयक श्रीं हरि कुलुर ने विद्यार्थियों को बताया कि
“π (पाई) एक अपरिमेय संख्या है, जिसका उपयोग वृत्त की परिधि और व्यास के अनुपात में किया जाता है। दिनांक 22/7 को इसे π ≈ 22/7 के सन्निकटन रूप में पहचानने हेतु पाई एप्रोक्सीमेशन डे के रूप में मनाया जाता है।”
300 विद्यार्थियों ने बनाई ‘π’ की जीवंत आकृति
कक्षा 8वीं से 11वीं तक के लगभग 300 विद्यार्थियों ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में पाई की मानव आकृति बनाई, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा:
“पाई दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत यह आयोजन गणित को समझने और उससे जुड़ने का एक बेहतरीन प्रयास है। श्रीं हरि सर, स्टाफ और सभी विद्यार्थियों को मैं बधाई देता हूँ।”
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।