Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रयोगशाला सहायको ने दिया शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन

झुंझुनू, उपखण्ड कार्यालय मलसीसर के सामने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को प्रयोगशाला सहायक संघ शाखा झुंझुनूं द्वारा गुलदस्ता भेंट किया गया। प्रयोगशाला सहायको की वेतन विसंगतियों को दूर करने, प्रमोशन/MACP, बीएड के लिए अध्ययन अवकाश स्वीकृति, बी.टेक को पात्रता में शामिल करवाने और पदनाम परिवर्तन आदि समस्या के लिए प्रयोगशाला सहायक संघ झुंझुनू कार्यकारिणी टीम के सदस्यों के द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिसमें जिला सचिव जयपाल सिंह गुर्जर, मनोज सोनी ,मोहम्मद सफीक, संजय कुमार, अलसीसर ब्लॉक अध्यक्ष आशीष चौधरी और ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा( शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ), अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे। जिला सचिव जयपाल गुर्जर ने बताया की शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) द्वारा मंत्री को ज्ञापन की एक कॉपी टमकोर में भी दी गई शिक्षा मंत्री ने सभी दस्तावेज ले लिए है एवं जल्द सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।