झुंझुनूं। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए LIC झुंझुनूं टीम ‘अप्रतिम’ ने एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन जीवन रक्षा ब्लड सेंटर, झुंझुनूं में सम्पन्न हुआ।
इस पहल के पीछे प्रेरणा रहे विकास अधिकारी दीक्षांत झाझड़िया, जिन्होंने बताया कि:
“रक्तदान एक महान सेवा है। यह किसी भी मरीज के जीवन को बचा सकता है। इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता।“
इस शिविर में LIC के शाखा प्रबंधक ललित मीणा, संदीप कौशिक, राजेश पुनिया, मोहित कुमार, कृष्ण मुरारी, लोकेंद्र पिलानिया, करीना चौधरी, अनिल नेहरा, सोनू कुमारी समेत पूरी LIC टीम ‘अप्रतिम’ ने भाग लिया।
स्थानीय जुड़ाव और संदेश
यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि देने का माध्यम नहीं था, बल्कि समाज को रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति प्रेरित करने का प्रयास भी था। स्थानीय लोगों ने इस मानवीय कार्य की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों में सहभागिता का संकल्प लिया।