पिलानी को रेल सुविधा से जोड़ने की मांग पर सांसद ने केंद्र को घेरा
झुंझुनूं, झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह ओला ने संसद में एक बार फिर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित लोहारू-पिलानी रेलवे लाइन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि 24 किमी लंबी इस नई रेल परियोजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
पिलानी का राष्ट्रीय महत्व
सांसद ओला ने बताया कि पिलानी एक शिक्षा और तकनीकी केंद्र है जहां BITS पिलानी और CEERI जैसे प्रतिष्ठित संस्थान स्थित हैं। यहां देश-विदेश से छात्र आते हैं और रेल संपर्क की कमी एक बड़ी चुनौती है।
“रेलवे लाइन बनने से विद्यार्थियों, उद्योगों, श्रमिकों और आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी,”
सांसद बृजेंद्र सिंह ओला, लोकसभा में
रेल मंत्रालय का जवाब
रेल मंत्री द्वारा उत्तर में बताया गया कि
लोहारू–पिलानी रेलवे लाइन के लिए
Final Location Survey (FLS) की मंजूरी दी जा चुकी है और भूमि सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो गया है।
कब शुरू होगा कार्य?
सांसद ओला ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि अब जबकि सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है,
निर्माण कार्य में विलंब न करते हुए इसे जल्द शुरू किया जाए ताकि क्षेत्र के लाखों लोगों को लाभ मिल सके।
स्थानीय प्रतिक्रिया
पिलानी निवासी व्यापारी ने बताया,
“यदि रेल सेवा शुरू होती है तो पूरे इलाके में कारोबार और शिक्षा का विस्तार होगा।”