Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नवलगढ़ गैर जुलूस के लिए मजिस्टे्रट नियुक्त

झुंझुनू, होली का त्यौहार इस वर्ष 24 मार्च व धुलडी का पर्व 25 मार्च को सम्पन्न होगा। इस दौरान 25 मार्च को जिले के नवलगढ़ कस्बे में निकलने वाले गैर जुलुस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न जगहों के लिए मजिस्टे्रट नियुक्त किये गये है। जिला मजिस्टे्रट चिन्मयी गोपाल ने निर्देश दिए हैं कि नवलगढ़ में गैर जुलुस के लिए नियुक्त मजिस्टे्रट गैर जुलुस को अपने-अपने निर्धारित स्थल पर समय पर रवाना कर गैर जुलुस के साथ-साथ आना सुनिश्चित करेंगे।