Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिला मुख्यालयों पर संस्कृत शिक्षा का कार्यालय खुलवाने को लेकर दिया ज्ञापन

उदयपुरवाटी, राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग के शिक्षक संघ ने सभी जिला मुख्यालयों पर प्रथक से संस्कृत शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुलवाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश में सामान्य शिक्षा की तरह प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर संस्कृत शिक्षा अधिकारी सीबीएसईओ कार्यालय खुलवाने तथा सामान्य शिक्षा मे पिईईओ की तरह संस्कृत शिक्षा अधिकारी पिईईओ कार्यालय की व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी सुमन सोनल को ज्ञापन दिया गया है। इस मौके पर राजस्थान संस्कृत शिक्षक सीकर के ब्लॉक अध्यक्ष नरेश कुमार मीणा, मोतीलाल सैनी, वीरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।