Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

यूजी और पीजी की सीटों को बढ़ाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

एनएसयूआई झुंझुनूं की तरफ से जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी ने

झुंझुनू, एनएसयूआई झुंझुनूं के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी के नेतृत्व मे झुंझुनूं जिले के सभी राजकीय महाविद्यालय विद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी विषयों की सीटें बढ़ाने हेतु राधेश्याम आर मोरारका पीजी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य यशपाल भांबू तथा आयुक्तालय उच्च शिक्षा व उच्च शिक्षा मंत्री को छात्रहीत‌ को लेकर अवगत करवाया गया। उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव से जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी ने फोन के माध्यम से संपर्क कर जिले के राजकीय महाविद्यालयों के छात्रों की कालेज शिक्षा को लेकर आने वाली समस्याओ को लेकर अवगत करवाया तो उन्होंने पूर्ण आश्वावश्न दिलाया है की आपकी मांगे जरुर पूरी की जाएंगी। प्रदर्शन के दौरान अंकित झाझडिया, पवन शाखला,जीतू स्वामी, रवि, राहुल भूरिया, अनुराग चौधरी,अनिश झाझडिया,अनिश मिल,अजय, मोहित, अमित चावला,पवन,विजय, प्रशान्त, निशांत, कृष्ण, राहुल,गौतम,विनय, योगेश,अनुज,सरजीत, विरेन्द्र जिकेश, मौजूद रहे।