सूरजगढ़ में होगा भव्य राष्ट्रीय सम्मान समारोह
झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे में 1 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा किया जा रहा है, जिसमें शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा और अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं को गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
पाँचवीं सूची जारी
संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी के निर्देशन में समिति की पाँचवीं सूची जारी की गई। इस दौरान संपादक अंजू गाँधी, हितेश शिल्ला, दरिया सिंह डीके और सुनील गाँधी मौजूद रहे।
चयनित प्रतिभागियों की झलक
अब तक जारी पाँचवीं सूची में देशभर से प्रतिभाशाली लोग शामिल किए गए हैं। इनमें प्रमुख नाम हैं –
- प्रयागराज (उ.प्र.) से एडवोकेट ऋतंधरा मिश्रा
- पिलानी से डॉ. आकांक्षा चौधरी
- अजमेर से ममता देवड़ा
- राजलदेसर (चुरू) से कमला प्रजापति
- झुंझुनूं से ममता गर्वा, संतोष चौधरी, रेणु कस्वां, देवेंद्र सिंह शेखावत, कपिल देव शर्मा
- चिड़ावा से मंजीता राव
- कल्याणों का बास (सूरजगढ़) से दरिया सिंह बरवड़
- सिक्किम से शांति सुनदास
- नोएडा से रुमन कुमारी
- सहरसा (बिहार) से दुर्गेश्य कुमार
- दिल्ली से समाजसेवी सुमन
साथ ही अन्य राज्यों से भी कई प्रतिभाओं का चयन हुआ है।
हर वर्ष होता है आयोजन
यह सम्मान समारोह बजरंग लाल गाँधी स्मृति दिवस पर आयोजित होता है। समिति शिक्षा, चिकित्सा, खेल, विज्ञान, पर्यावरण, साहित्य, पत्रकारिता, कला, संस्कृति, योग और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों की प्रतिभाओं को चुनकर उन्हें गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड से नवाजती है।
समिति का कहना
संस्थान अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने कहा –
“इस बार का आयोजन ऐतिहासिक होगा। शेखावाटी की धरा पर देशभर से साहित्यकार, कलाकार, शिक्षाविद्, पत्रकार और समाजसेवी जुटेंगे। यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को प्रेरणा देगा।”
बिना शुल्क होगा सम्मान
कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से किसी तरह का पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और लगातार बैठकें हो रही हैं।