चुड़ैला, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी चुड़ैला में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की भर्ती 18 सितम्बर 2025 को आयोजित होगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है।
भर्ती का स्थान और समय
भर्ती सुबह 7:30 बजे से यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में शुरू होगी। इस प्रक्रिया का संचालन 2 राज बटालियन एनसीसी चुरू द्वारा किया जाएगा।
पात्रता और आवश्यक दस्तावेज़
भर्ती केवल स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययनरत नियमित छात्र-छात्राओं के लिए है।
विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज़ लाने होंगे:
- कक्षा 10 व 12 की मार्कशीट व प्रमाणपत्र (मूल प्रति)
- आधार कार्ड (मूल प्रति)
- यूनिवर्सिटी द्वारा जारी स्टूडेंट आईडी कार्ड
- स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट (यदि खिलाड़ी हैं)
- एनसीसी “ए” सर्टिफिकेट (यदि पूर्व में कैडेट रहे हों)
चयन प्रक्रिया
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) अरुण कुमार ने बताया कि भर्ती के दौरान छात्रों को शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार से गुजरना होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि 40% सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित रहेंगी।
आवेदन की अंतिम तिथि
यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं एनसीसी में शामिल होना चाहते हैं, वे 16 सितम्बर तक यूनिवर्सिटी एनसीसी कार्यालय में आकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबड़ेवाला ने एनसीसी भर्ती के इच्छुक विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. अजीत कस्वां, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. इकराम कुरैशी, कैप्टन जयसिंह, कपिल जानू और पीआरओ रामनिवास सोनी भी उपस्थित रहे।