Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), National News (नेशनल समाचार)

नहीं होगा 11 नंबर का मोबाइल नंबर

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने किया स्पष्ट

नई दिल्ली, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि उसका मोबाइल नंबर को 11 अंक करने का कोई इरादा नहीं है ट्राई ने कहा कि उसने ही यह सिफारिश की है कि लैंडलाइन कॉल करते समय मोबाइल के नंबर के आगे 0 लगाया जाना चाहिए इससे भविष्य की मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त संख्याओं के संसाधन उपलब्ध होंगे। नियामक ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि उसका 11 अंक का मोबाइल नंबर लाने की कोई योजना नहीं है।