Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं कॉलेज में ‘ऑपरेशन गरिमा’, छात्राओं को मिली सुरक्षा जानकारी

Jhunjhunu police awareness program Operation Garima in girls college

झुंझुनूं स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में एनएसएस इकाइयों और राजस्थान पुलिस की निर्भया स्क्वाड/कालिका टीम के संयुक्त तत्वावधान में ‘ऑपरेशन गरिमा कार्यक्रम’ आयोजित किया गया।

छात्राओं को मिली सुरक्षा जागरूकता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमंत मीना रहे, जबकि अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने की। उन्होंने अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

हेमंत मीना ने छात्राओं को समझाया कि सार्वजनिक स्थलों, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और पार्कों में असामाजिक तत्वों व मनचलों से कैसे सावधान रहना चाहिए। उन्होंने पोक्सो अपराधों की रोकथाम और अभद्र व्यवहार की शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया भी बताई।

महिला टीम ने दिए उपयोगी नंबर

निर्भया स्क्वाड की महिला टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े नए कानूनों की जानकारी दी। साथ ही हेल्पलाइन नंबर साझा किए गए:

  • साइबर क्राइम हेल्पलाइन: 1930
  • महिला गरिमा हेल्पलाइन: 1090
  • चाइल्ड हेल्पलाइन: 1098

इसके अलावा, छात्राओं को राजकोप सिटीजन एप डाउनलोड कर उपयोग करने के तरीके बताए गए।

प्राचार्या ने जताया आभार

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने सभी अतिथियों और वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी पिंकेश, अंजू सैनी सहित पूरा स्टाफ और छात्राएं मौजूद रहीं।