Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पीरामल बालिका उ.मा. विद्यालय की छात्रा नजराना को स्कूटी मिली

बगड़, काली बाई मील मेधावी छात्रा योजना के अन्तर्गत कक्षा 12 में उत्कृष्ठ परिणाम लाने पर छात्रा नजराना बानो की राज्य सरकार द्वारा स्कूली प्रदान की गयी, तथा छात्रा को 10000/ एक लाख रु भी राज्य सरकार द्वारा दिये जायेंगें। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्या उमा पुरोहित ने तिराहा बस स्टैंड पर स्वागत किया तथा रैली निकालते हुए विद्यालय लाए। रैली को डा० मोहनलाल पीरामल पी. जो महाविद्यालय के गेट पर प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव, कॉलेज प्राचार्या अंशु सोनी CBSE विद्यालय की प्राचार्या कविता अग्रवाल निहाल सिंह व स्टाफ सदस्यों ने मिठाई खिला माल्यर्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।