Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में

झुन्झुनू , स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों के मध्य इन्टर हाऊस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रार्यक्रम संयोजक अरूणा ने बताया कि प्रतियोगिता में ‘‘आईन्सटीन सदन’’ प्रथम रहा जिसके सदस्य इरफान कक्षा 8, वृतिका कक्षा 8, पूर्वा कक्षा 8 तथा भावेश कक्षा 7 ने अच्छा प्रर्दशन किया। द्वितीय स्थान न्यूटर हाऊस सदन ने प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरूष्कृत करते हुए जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद को ज्ञान प्राप्ति का मुख्य माध्यम बताया। इसीक्रम में संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, वन्दना जांगिड आदि ने विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर सुनिता झाझडिया, चिंकित शर्मा, सुमन महला आदि स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।