Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उदयपुरवाटी में जन आक्रोश रैली: आतंकवाद के खिलाफ हुंकार

"Public rally in Udaipurwati against terror attack, crowd shouting slogans"

उदयपुरवाटी में जन आक्रोश रैली, आतंकवाद के खिलाफ उठी आवाज

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कस्बे में जन आक्रोश मसाल रैली निकाली गई। इस हमले में हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।

पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी

रैली का नेतृत्व बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी ने किया। उन्होंने बताया कि,

शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा।

घूमचक्कर चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई, जहां रवि सैनी ने सभी को जानकारी दी कि आतंकी हमले के खिलाफ यह रैली एकजुटता का प्रतीक है।

कई सामाजिक और राजनीतिक चेहरे रहे शामिल

इस रैली में नगरपालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, भाजपा नेता कुबेर सिंह, कांग्रेस युवा नेता संदीप सैनी, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नितेश सैनी, पार्षद राजेंद्र मारवाल, और अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।

रैली में मौजूद अन्य लोग:

  • मदन लाल सैनी
  • अशोक बाबा
  • विनोद सैनी
  • हितेश शर्मा
  • कपिल कुमावत
  • डॉ. श्रीकांत
  • धर्मवीर सोनी
  • और कई युवा व वरिष्ठ नागरिक

शांति का संदेश, लेकिन आतंक के खिलाफ सख्त रुख

रैली में शामिल लोगों ने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए जाएं। इस आयोजन ने न केवल उदयपुरवाटी बल्कि पूरे शेखावाटी क्षेत्र को एकजुटता का संदेश दिया।