झुंझुनू, राजस्थान की शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी श्री जे जे टी विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो रेडियो जेजेटी 90.4 एफएम ने जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दे पर राज्यस्तरीय मान्यता हासिल की है। यूनिसेफ और एलायंस ऑफ कम्युनिटी रेडियो राजस्थान द्वारा जयपुर में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन “कम्युनिटी रेडियो ऐज़ अ चेंजमेकर फॉर क्लाइमेट जस्टिस” में रेडियो जेजेटी को तीसरा पुरस्कार मिला।
“क्लाइमेट चेंज पर सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम” में तीसरा स्थान
रेडियो जेजेटी को यह पुरस्कार ग्रामीण क्षेत्रों में जलवायु जागरूकता फैलाने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रदान किया गया। इसके साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया, जो संस्थान के समर्पित प्रयासों का प्रमाण है।
मंजरी कुमारी बनीं निर्णायक और लीडर
रेडियो निदेशक मंजरी कुमारी ने सम्मेलन में “वीमेन ऐज़ क्लाइमेट चैंपियंस” श्रेणी में ज्यूरी सदस्य की भूमिका निभाई। उन्होंने यूनिसेफ वालंटियर्स के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व किया, जो जलवायु बदलाव पर आधारित था।
जलवायु पर 8 विशेष कार्यक्रमों की जिम्मेदारी
यूनिसेफ ने रेडियो जेजेटी को 8 जलवायु विषयक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी थी, जैसे:
- जलवायु परिवर्तन का स्वास्थ्य पर प्रभाव
- खाद्य सुरक्षा और जल संसाधनों पर प्रभाव
- नवीकरणीय ऊर्जा विकल्पों की जानकारी
- युवाओं और स्वयंसेवकों की भूमिका
इन सभी विषयों को रेडियो जेजेटी ने प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुँचाया।
7 छात्रों का चयन, 6 माह सेवा और सम्मान
श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के सात विद्यार्थियों को यूनिसेफ द्वारा स्वयंसेवक के रूप में चयनित किया गया, जिन्होंने जलवायु विषयों पर लगातार 6 महीने तक कार्य किया। उन्हें पारिश्रमिक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
चयनित छात्र:
केतु सिंह, आंचल, कल्पना, मनीषा, सचिन मीणा, मदन गोपाल, रोहित झुरिया
विश्वविद्यालय परिवार से बधाइयों का तांता
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबड़ेवाला ने मंजरी कुमारी व स्वयंसेवकों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही कुलपति डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल, कुलसचिव डॉ. अजीत कासवान, इंजीनियर बी.के. टिबड़ेवाला सहित अनेक फैकल्टी और अधिकारीगण ने बधाइयां प्रेषित कीं।