Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राजस्थान पब्लिक स्कूल झुंझुनूं में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह

Students being honored with turbans and garlands at Rajasthan Public School Jhunjhunu for scoring above 90% in board exams

झुंझुनूं, राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनूं में शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा 2025 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को साफा पहनाकर, तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर उनके परिजनों की मौजूदगी में मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

विज्ञान वर्ग में बलदेव बना टॉपर

विज्ञान संकाय में बलदेव ने 97.80% अंक हासिल कर स्कूल टॉपर का खिताब अपने नाम किया। बलदेव ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, विद्यालय परिवार एवं माता-पिता को दिया और चिकित्सक बनकर समाज सेवा करने की इच्छा जताई।

90% से अधिक अंक लाने वाले अन्य विद्यार्थी:

स्नेहा, भूमिका कड़वासरा, रितिका, आयुषी, अनुष्का, अमन, यश चौधरी, आशीष, प्रमीला, राहुल कुमार, अजय कुमार, गुंजन, अनुष्का, अमन चौधरी, नमोनारायण मीणा, जिया, प्रेरणा, चेतन रेपस्वाल, प्रियांशु, हिमांशी, धीरज मीणा, कोमल मीणा, रिधि, मनीषा मीणा, अभिजित जांगिड़ को भी सम्मानित किया गया।

शत-प्रतिशत परिणाम, प्रथम श्रेणी में सभी विद्यार्थी

संस्था सचिव इं. पीयूष ढूकिया ने बताया कि विद्यालय का परिणाम 100% रहा, सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

मुख्य अतिथि और वक्ता

सम्मान समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया, सहायक अभियंता ज्योति ढूकिया, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थियों को बधाई देकर भविष्य के लिए प्रेरित किया।

उत्सव जैसा माहौल

समारोह के अंत में पटाखे चलाए गए, एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाया गया और मिठाई खिलाकर स्कूल में खुशियों का जश्न मनाया गया।

उपस्थिति

कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, अभिभावकगण, और गणमान्यजन जैसे रामेश्वर सिंह, समिता, संदीप कुमार, कविता देवी, राजेश कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।