Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राष्ट्रीय जाट महासंघ की सर्वसमाज के साथ मृत्यु भोज बन्द करके की पहल

चिड़ावा, राष्ट्रीय जाट महासंघ ने निकटवर्ती गांव खुडोत में ठा. जयसिहं शेखावत की मृत्यु होने के उपरांत उनके घर पर जाट महासंघ के जिला सलाहकार डॉ महेंद्र सिंह नेहरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने सर्वसमाज के साथ मिलकर के मृत्यु भोज व फिजूलखर्ची बंद करने का प्रस्ताव रखा, इस पर ठा. जयसिंह शेखावत के बेटे रघुवीर सिंह शेखावत की मौजूदगी में सर्व समाज के लोगों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए, आज से ही मृत्यु भोज व अन्य फिजूलखर्ची बंद करने का आव्हान किया। इस अवसर पर राजकुमार शेखावत, हरिसिंह धायल, महिपाल शेखावत , प्रकाश मान, हरिसिंह शेखावत, गोवर्धन मान, सत्यवीर सिंह शेखावत, राकेश कुमार, किशन सिंह, योगेश कुमार व शक्ति सिंह ने इस फैसले को हर गांव में लागू करने का सुझाव दिया।