Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रसायन शास्त्र विभाग में सेमिनार का आयोजन


डॉ मोहनलाल पिरामल कन्या पीजी महाविद्यालय में

बगड़, कस्बे में स्थित डॉ मोहनलाल पीरामल कन्या पीजी महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग में तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि बीकेबीआईईटी के रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ योगेश कुमार गुप्ता थे। सेमिनार की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर अंशु सोनी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव उपस्थित थे। इस अवसर पर एमएससी केमिस्ट्री की छात्राओं ने रसायन विज्ञान के अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान दिए। सेमिनार में रसायन शास्त्र विभाग के व्याख्याता सदस्य डॉ अनिल सैनी, संगीता यादव एवं निशा खानम उपस्थित थे। विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सैनी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।