झुंझुनू, पुलिस थाना चिड़ावा पर 05.04.2025 को सुचना मिली कि ग्राम श्योपुरा के रास्ते पर सड़क के बीच में एक गाय का सिर कटा हुआ रखा है। इत्यादि सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा गया तो पाया कि काफी समय पहले मरे हुए पशु के सिर का कंकाल तथा एक खाली मटका रखा हुआ था। उक्त जगह के पास में ही पुराने मरे हुए जानवरों की हड्डीयां व कंकाल पड़े हुए मिले, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि किसी पशु के मरने पर ग्रामवासी इस जगह पर मृत पशु को डाल जाते हैं। तत्पश्चात उक्त पुराने मरे हुए पशु के सिर के कंकाल को दफनाया गया।
गांव श्योपुरा के रास्ते पर पशु के सिर का पुराना कंकाल मिलने के संबंध में
