Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में भारी बारिश अलर्ट: 25 अगस्त को स्कूल बंद

Jhunjhunu school holiday declared due to heavy rain alert 2025

भारी बारिश की चेतावनी के चलते छात्रों के लिए एक दिन की छुट्टी

झुंझुनूं जिले में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से बड़ा कदम उठाया है।

जिला कलक्टर एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. अरुण गर्ग ने आदेश जारी कर बताया कि 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कक्षा प्री-प्राइमरी से 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।


केवल छात्रों के लिए छुट्टी

यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू होगा। सभी आंगनबाड़ी व विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व स्टाफ को नियमानुसार उपस्थित रहना होगा।


आदेश की सख्ती से पालना जरूरी

जिला प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि कोई भी संस्था प्रमुख इस आदेश की अवहेलना न करे। यदि किसी भी विद्यालय में इस अवधि में कक्षाएं संचालित पाई गईं तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।


प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें और बरसात के दौरान सतर्कता बरतें।