झुंझुनूं, मोरारका महाविद्यालय, झुंझुनूं के मुख्य द्वार पर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने छात्रसंघ चुनाव बहाली सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया और मुख्यमंत्री के नाम कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।
चुनाव बहाली की मांग
प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि छात्रसंघ चुनावों को पूर्ववर्ती सरकार ने लिंगदोह कमेटी का हवाला देकर बंद कर दिया था। वर्तमान सरकार को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पुनः स्थापित करने के लिए छात्रसंघ चुनाव तत्काल प्रभाव से बहाल करने चाहिए।
अमित शेखावत, तहसील महासचिव ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव छात्रा प्रतिनिधित्व को सशक्त बनाते हैं और यह लोकतंत्र की नींव हैं।
उपस्थिति अनिवार्यता और अनुशासन
नवनीत मीणा, जिला कमेटी सदस्य ने मांग रखी कि सभी राजकीय कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 75% उपस्थिति अनिवार्य की जाए जिससे शैक्षणिक अनुशासन और गुणवत्ता बनी रहे।
कॉलेजों का सरकारीकरण
कॉलेज कमेटी उपाध्यक्ष पिंटू सैनी ने कहा कि सोसाइटी एक्ट के तहत संचालित समस्त महाविद्यालयों का पूर्ण सरकारीकरण किया जाए ताकि संसाधनों और स्टाफ की कमी दूर हो।
रिक्त पदों पर नियुक्ति
रवि सिहाग, संयुक्त सचिव ने कहा कि राजकीय कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में रिक्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक पदों को तुरंत भरा जाए ताकि पठन-पाठन बाधित न हो।
नई शिक्षा नीति का विरोध
कॉलेज महासचिव मोहम्मद निजात चौधरी ने मांग की कि नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द किया जाए क्योंकि यह नीति समानता और सर्वांगीण विकास के सिद्धांतों के प्रतिकूल है।
प्रदर्शन में भारी छात्र भागीदारी
प्रदर्शन में अमित चौधरी, ऋषभ शर्मा, प्रदीप, भूपेश, सचिन, रजत, शोएब खान, सुमिता, पलक, जतिन उदावास सहित कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।