Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एसएफआई तहसील कमेटी ने मनाई ज्योतिबा फुले जयंती

उदयपुरवाटी, कस्बे में एसएफआई तहसील कमेटी ने ज्योतिबा फुले की 198 वीं जयंती मनाई। भारत कुमावत की जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा ज्योतिबा फूले का हर क्षेत्र में सर्व समाज सुधारक एवं शिक्षा के क्षेत्र में महान योगदान दिया। साथ ही उन्होंने महिलाओं को शिक्षित करने व महिला शिक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले जाति व्यवस्था का घोर विरोधी, सत्यशोधक समाज पुरोधा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के राजनीतिक गुरु महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान महासचिव शिवा वर्मा डीवाईएफआई के महासचिव कैलाश तंवर, समीर अली, सुनील गुर्जर, कृष्ण सैनी, सुनील कुमार, शाहरुख आदि मौजूद थे।