Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शारदीय नवरात्रि: शाकंभरी माता आरती में उमड़ा सैलाब

Devotees gather at Shakambhari Mata temple in Udaipurwati during Navratri

उदयपुरवाटी।कैलाश बबेरवाल, शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को सकराय गांव स्थित शाकंभरी माता मंदिर में आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा। माता के दरबार में सुबह हुई मंगला महा आरती में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

प्रतिदिन होगी विशेष आरती

पंडित अंकित शर्मा ने बताया कि नवरात्र के दौरान प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे और 7:15 बजे माता की विशेष आरती होगी। श्रद्धालु भोर से ही मंदिर पहुंचकर दर्शन का लाभ ले रहे हैं।

जात-जडूला और धोग लगाने की परंपरा

नवरात्रि के चलते मंदिर में जात-जडूले और धोग लगाने के लिए दूर-दराज़ से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। दिनभर मंदिर प्रांगण भक्ति और उल्लास से गूंजता रहा।

घर-घर घट स्थापना

क्षेत्र के लोगों ने भी घरों में घट स्थापना कर नवरात्रि की पूजा शुरू कर दी है। बाजारों और गलियों में भी धार्मिक माहौल बना हुआ है।