Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

RAS में चयन होने पर शिवा जोशी का किया सम्मान

बगड़, शिवा जोशी निवासी दिल्ली का RAS में चयन होने पर पीरामल बालिका विद्यालय प्राचार्य कविता अग्रवाल व प्रशासिका अधिकारी रमेंद्र यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । प्राचार्य कविता अग्रवाल ने बताया कि शिवा ने RAS में चयनित हो कर विद्यालय का मान बढ़ाया है तथा समाज के अन्य होनहार बच्चों को भी सीख मिलेगी। शिवा ने अपनी सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति एकाग्र हो कर ही किया जा सकता है उसी का परिणाम मिला कि प्रथम प्रयास में ही सफ़लता मिली। उन्होंने अपनी सफलता का श्रय अपने माता पिता, पति व गुरुजनों को दिया। विद्यालय स्टाफ ने बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दी।